आकासीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे मजदूर की हुई मौत।

Breaking news News बिहार


परिजनों में मचा चित्कार, पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -लगातार हो रही वर्षा से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही बादल की गर्जन भी लोगों को मुसीबत बना हुआ है।
इसी कड़ी में जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम वलीपुर में वर्षा के साथ मेघ गर्जन में खेत में काम कर रहे मजदूर को आकासीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। फलस्वरूप परिजनों में चित्कार मच गया,सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी 55 वर्षीय विनोद मांझी खेत में काम कर रहा था, कि हल्की बुंदा बांदी के क्रम में आकासीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई। घटना आज बुधवार की सुबह करीब 10 की बताई गई है। आकासीय बिजली गिरने से मजदूर बेहोशी की हालत में गिर पड़ा, हालांकि आस पास के लोगों की नजर पड़ते ही, दौड़ कर आएं,और खेत से बाहर निकाला,तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी। परिजनों की सुचना प्राप्त होते ही परिजनों में चित्कार मच गया। वही घटना की सुचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जहानाबाद पोस्टमार्टम हेतु लाया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।