
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल व डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में गाँव भांकला मे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञों ने 110 मरीजों की आँखों का परीक्षण किया। इनमें से 10 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। डॉ रवि कुमार ने कहा कि आम गरीब जनता और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनसेवा करना श्रेष्ठ पुण्य कार्य है। डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल द्वारा इस क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है।हॉस्पिटल की टीम दूर दराज़ तक के गाँवों में पहुँच निशुल्क शिविर का आयोजन करती है।उन्होंने कहा कि आँखें क़ुदरत का अनमोल उपहार हैं।जिनके बिना ये दुनिया वीरान नज़र आती है।
नेत्र चिकित्सकों ने मरीज़ों को आँखों की बीमारियों ,उनसे बचाव और आँखों की देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डॉ युवराज सिंह, डॉ सचिन कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ पूजा तोमर,डॉ जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, प्रेम सिंह,नवनीत कुमार, अमित कुमार, क़य्यूम,अरविंद कपिल आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।