सहारनपुर/उप्र जनपद सहारनपुर के कस्बा नानौता में बिना अनुमति के चल रहा था रक्तदान शिविर जांच के दौरान फर्जी मिला कैंप। सीएमओ सहारनपुर ने कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।


नानौता में सहारनपुर मार्ग स्थित शादाब मार्केट में रविवार को सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर लगाया गया था। शिविर आयोजकों द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक धीरज सिंह और सीएचसी डॉ मेहरबान ने जब कैंप लगाने वाले लोगों से बातचीत की तो न तो वें कोई संतोषजनक जवाब दे पाए और न ही कोई दस्तावेज दिखा पाए। जिसके चलते तत्काल प्रभाव से कैंप को बंद कराया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर पूरी तरह फर्जी है। शिविर में ली गई 17 यूनिट ब्लड कब्जे में ले ली गई हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा जाएगा। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शिविर लगाने वाले लोगो के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं।