उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान ज्योतिबा बाई फुले स्कूल में भगीरथ जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



इस मौके पर औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि महाराजा भगीरथ ने गंगा को धरती पर लाकर दुनिया को भक्ति की शक्ति का संदेश दिया है।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


सोमवार को कस्बे में बाईपास रोड़ पर स्थित ज्योतिबा बाई फुले स्कूल में भगीरथ जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी का समाज के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी सहित अतिथियों ने महाराजा भगीरथ जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जसवंत सिंह सैनी ने महाराजा भगीरथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा भगीरथ ने अपने पुरखों की मुक्ति के लिए हजारों वर्ष तक तपस्या करने के बाद भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर गंगा को धरती पर लाकर अपने पूर्वजों को मुक्ति दिलाई थी। उन्होंने कहा कि जब तक दुनिया रहेगी महाराजा भगीरथ की भक्ति और पूर्वजों के लिए किये गए त्याग को याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हम परम्परा गत इसी गंगा में अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए अस्थियों को विसर्जित करते हैं। कार्यक्रम में सैनी शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष शिवकुमार सैनी व राज्यमंत्री प्रतिनिधि कृष्ण चंद सैनी ने कहा कि सतयुगों से धरती पर बह रही इस गंगा को लोग सम्मान के साथ भगीरथी व माँ गंगा के नाम से भी पुकारते हैं। सनातन धर्म की संस्कृति में माँ गंगा बड़े ही आदर के साथ पूजते हैं। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष मास्टर भोपाल सिंह सैनी, महेंद्र सिंह सैनी, सुरेंद्र सैनी, दीपक सैनी, प्रधानाध्यापक जसवीर सैनी, संदीप सैनी, सीमा, प्रीती आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।