नाक पर रूमाल रखकर घर से निकलते हैं उप मेयर
मोतिहारी:
शहर के वार्ड नंबर 34 नगर निगम स्थित जिले के उप महापौर डॉ लाल बाबू प्रसाद के आवासीय मुहल्ले की सड़क नाले के गंदे के समीप बरसों से टूटी नाली के गंदे बज बजाते पानी की महक से वार्ड के लोग के साथ उप मेयर परेशान है। जबकि उप मेयर जब घर से निकल लेते हैं तो नाका पर रुमाल रखकर निकल जाते हैं। वही नगर निगम द्वारा शहर में साफ सफाई की बड़े-बड़े दावे करती है। नले की सफाई के नाम पर हर साल बारिश आने से पूर्व टेंडर होता हैं, यहां नाली सफाई के नाम पर विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा पैसे का बंदर बात किया जाता है। और कागजों पर तो नाले साफ हो जाते हैं, मगर जरा सी बारिश दावो की पोल खोल देती है। अभी बारिश शुरू भी नहीं हुआ है, वार्ड नंबर 34 में नली की पानी सड़कों पर बह रही है। सड़क पर बहते गंदा पानी बीमारियों के दावत देता है। जिसको लेकर अक्सर शहर में साफ सफाई लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिलता है। बता दे की बलुआ गोपालपुर मदरसा गली वार्ड नंबर 34 उपमेयर के घर के सामने नाली का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। जिससे मोहल्ले वासियों और राहगीर को आने-जाने में काफी परेशानी होती हैं। इसी सड़के से, बलुआ ओवर ब्रिज के नीचे, कई मोहल्ले के लोग निकलते हैं। लोगों का कहना हैं, कि नाले का निर्माण तो कर दिया गया पर नाली की साफ सफाई नहीं होने के कारण। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही, नाली के स्लैब के टुटने से गंदा पानी यहां सालों भर बहते रहता है। सड़क के किनारे दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाला सही होता तो यह समस्या नहीं होती। एक तरफ नाला बना दिया गया नाले का स्लैब भी कई जगह पर टूटे पड़े हैं। जिसे पानी सड़क पर बह रहे हैं। सड़क पर घरों का गंदा पानी बहता रहता है। जिसके कारण बढ़ती गर्मी में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। गंदा पानी बहने से इस रूट से आने जाने वाले लोग और छोटे-बड़े वाहनों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। लोग पूजा पाठ के लिए भी बलुआ दुर्गा मंदिर में,सुबह साम पुजा पाठ करने आते जाते रहते हैं। उस समय नाली का गंदा पानी से होकर ही गुजरते हैं। कई ग्रामीण मोहल्ला वासी, मोहम्मद नासिर, विनोद राम, दीपक कुमार, लालबाबू राम,
ने बताते हैं कि जब तक नाली निर्माण दोनों तरफ नहीं होगा तब तक अस्थाई निजात नहीं होगा। बताया कि सड़क पर पानी भरने के कारण सड़क के किनारे रह रहे लोग अपने-अपने घरों के सामने मिट्टी कचरा भी डाल देते हैं ।जिसे नाले जाम हो जाते हैं, इतना ही नहीं सड़क की चौड़ाई भी काफी कम हो गई हैं, जिसे बहनों को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है। लोगों ने जिला प्रशासन से अभिलंब इस दिशा में कदम उठाने की मांग की है।