- डिस्पैच सेन्टर, वज्रगृह एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
लोक सभा चुनाव-2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने उप विकास आयुक्त समीर सौरभ एवं अपर समाहर्ता के साथ एमएस कॉलेज मोतिहारी स्थित बनाये गए डिस्पैच सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को सभी जरूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। निर्वाचन के दौरान उपयोग में लगने वाले वाहनों के प्रवेश एवं निकास का रास्ता देखा गया। यहां पर कॉलेज के फील्ड की मापी कराकर सभी जरूरी कार्यों के लिए जमीन का मार्किंग कर देने का निर्देश दिया।
बता दे कि मोतिहारी लोक सभा के सभी छह विधानसभा एवं शिवहर लोकसभा के रीगा बेलसंड तथा शिवहर विधान सभा की मतगणना का कार्य एमएस कॉलेज परिसर में किया जाएगा। इसको लेकर बनने वाले बज्रगृह का निरीक्षण भी किया। कहा कि जरूरत के अनुसार आवश्यकता की आकलन की गयी। यहां पर डीएम ने कहा कि मतगणना कार्य के लिए कमरों को चिन्हित कर सभी कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाय और समय रहते सभी कार्यों को पूर्ण किया जाय।