न्यू एरा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

Breaking news News बिहार



बिक्कु कुमार

बिक्रम प्रखंड अंतर्गत बघाकोल गांव में स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत का 78वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि विद्यालय के निदेशक एवं इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी के पूर्व निदेशक डॉ अरविंद कुमार ने झंडातोलनो प्रांत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। देशभक्ति ने अपने त्याग और बलिदान से देश को शिक्षा और नई पीढ़ी को भविष्य के लिए रास्ता देते हुए देशवासियों से भारतीयता एवं देशभक्ति का बीजारोपण करने का कार्य किया है।

विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर श्रीमती नीना कुमार ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर देश के प्रगति का कार्य करना है और देश के विद्यार्थियों में भारतीयता को मजबूत बनाना है। देश के नागरिकों के बीच सद्भाव भाईचारा प्रेम और शांति बनाए रखकर हमें आगे बढ़ने का निरंतर कोशिश करना चाहिए। लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए भारत के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए। ऋषभ, अनुष्का के द्वारा हिंदी एवं सिमरन , आशीष श्रीवास्तव के द्वारा अंग्रेजी में भाषण दिया गया। चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्या द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा नृत्य- संगीत प्रस्तुत किए गए। जिसे बड़ी संख्या में आए अभिभावकों ने खूब सराहा और आनंद उठाया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य मौसम श्री के साथ सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भरपूर सहयोग किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उपप्रचर्या सोमदत्त चक्रवर्ती ने किया।