जहानाबाद के महर्षि विद्या पीठ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह ।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट

जहानाबाद– स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति और गरिमा के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया गया। ध्वजारोहण के उपरांत छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ये वतन ऐ वतन ग्रुप डांस, सॉन्ग ‘ए मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा ‘स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई विषय पर स्पीच भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कई देशभक्ति गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। साथ ही साथ देश की संस्कृतिक धरोहर एवम् अपने आदर्शों की रक्षा करनी चाहिए। वहीं स्कूल की प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कही कि हमे अपने मुल्क की रक्षा करनी चाहिए और स्कूलों में देशभक्ति कार्यक्रमों से छात्रों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्य सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, शिक्षक गोविंदा गुप्ता, हिमांशू राज सहित विद्यालय के सभी छात्र – छात्राएं उपाथित थे।