
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जिले में करोड़ों रुपए की सौगात देकर लोगों का दिल जितने का काम किया है, तो वही दुसरी ओर उन्हीं के पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा नगर परिषद क्षेत्रों में विकास की पटकथा का पोल खोलते हुए, विकास की गुहार लगाई है।
बिहार प्रदेश जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव जय प्रकाश च॑द्रव॑शी ने माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप कर जहानाबाद नगर परिषद् अ॑तर्गत शहर में जनोपयोगी योजनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्य की स्वीकृति प्रदान की गुहार लगाई है।
उन्होंने ज्ञापन सौप मांग किया है कि वार्ड नं 18 जहानाबाद नगर परिषद अ॑तर्गत झुगी झोपड़ी जो लगभग एक एकड़ में सब्जी मंडी को तीन म॑जिला मार्केट एवं काॅम्पलेक्स निर्माण कराने की मांग किया है,ताकी बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके।
वही दरधा नदी रेलवे पुल से अलगना मोड़ पुल तक मेरिन ड्राइव का निर्माण करने की गुहार लगाई है,चुकी यह शहर के बिचोबीच अवस्थित है।मेरिन ड्राइव निर्माण होने से शहर वासियों को सुबह शाम टहलने का शुभ अवसर प्राप्त होगा।
वही शहर के बिचोबीच गुजरने वाली सड़क उटा मोड़ से मलहचक मोड़ होते हुए महिला थाना तक (अस्पताल मोड़ एवं शिवाजी पथ सहित) एवं फिदा हुसैन मोड़ से मलहचक मोड़ होते हुए एरोड्रम से अलगना मोड़ तक सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण अति आवश्यक है। क्योंकि पटना गया रोड मे जाम तथा आए दिन सड़क दुघर्टना होती रहती है ,वैसी परिस्थिति में यदि सड़क चौड़ीकरण होती है तो जाम एवं दुर्घटना से निजात मिल सकती है।
पूर्व प्रदेश जदयू ने बताया कि वैसे तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने जहानाबाद को विकास के लिए काफी प्रयत्नशील है, फिर भी शहर के लिए यह जनोपयोगी योजनाएं शहर के लिए अति आवश्यक है।