चंपारण की खबर::डमी पिस्टल से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक व मोबाइल बरामद

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

मोतिहारी पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल और डमी पिस्टल बरामद भी बरामद किया है। सदर एसडीपीओ जितेश पांडे ने बताया कि 3 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया में एक व्यक्ति से बदमाशों ने बाइक, मोबाइल और 2,000 रुपए लूट ली थी। घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस ने पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव से अमित कुमार और धीरज कुमार नामक दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी अभियान में सदर एसडीपीओ जितेश पांडे, प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार, शशि कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।