
– कर्नल ने डीएम व एसपी से किया विमर्श
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
आगामी 7 और 8 मार्च 2025 को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आर्मी और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नो योर आर्मी मेला का बृहद आयोजन किया जा रहा है। इस मेला का उद्देश्य है-अपनी आर्मी को करीब से जाने।
इस मेले में आर्मी इक्विपमेंट जैसे टैंक, बड़े गन आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं एडवेंचरस डिस्प्ले किया जाएगा।
नो योर आर्मी मेले के साथ-साथ युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए आर्मी का जॉब फेयर भी लगेगा। इस जॉब फेयर में एक आर्मी की दिनचर्या क्या होती है, इसे बताया जाएगा साथ ही आर्मी से सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सेवा के क्षेत्र में क्या-क्या संभावनाएं(ऑपर्च्युनिटी) है, इसकी जानकारी दी जाएगी जो आर्मी के रिटायर्ड लोगों के लिए लाभकारी होगी।
आज आर्मी के शीर्ष अधिकारी ब्रिगेडियर एवं कर्नल ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ स्थल निरीक्षण कर मेले में आने वाले इक्विपमेंट एवं आर्मी की ठहराव के संबंध में विमर्श किया गया।