चंपारण की खबर::पुलवामा अटैक में शहीदों को जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिला कांग्रेस कमेटी, पूर्वी चंपारण ने आज गांधी आश्रम कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडल में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इं. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह दिन देशवासियों के लिए अत्यंत गमगीन है। क्योंकि पुलवामा में हुए हमले में हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इं. शशि भूषण राय ने आगे कहा, पुलवामा अटैक हमारे देश के लिए एक काला दिन था, जब हमारे जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की बलि दी। इन वीरों की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा और हम उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उनका बलिदान हमें प्रेरित करता है कि हम देश की रक्षा में हर संभव योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और शहीदों के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना को कभी कम नहीं होने देगी। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने एकजुट होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी ने शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन भी धारण किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले के शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने शहीदों की वीरता को सलाम किया और देश के प्रति उनकी निष्ठा को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया।
मौके पर विजय शंकर पांडे, किरण कुशवाहा,ओसैदूर रहमान खान, कुमकुन सिन्हा, आबिद हुसैन, आशीष कुमार, डॉ अफरोज आलम, रंजन शर्मा, ब्रज भूषण प्रसाद, डॉ आदर्श आनंद, राहुल शर्मा, इम्तियाज अहमद, मो० इकराम, अमन सिन्हा, मयंक कुमार, रमन कुमार शर्मा, आर्यन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।