रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारान औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने विकास निधि से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में जनहित में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

सोमवार को क्षेत्र के गांव मदनुकी में पहुंचे औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने गांव में विकास निधि से नवनिर्मित आरसीसी सड़क का लोकार्पण करने के उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास की नीति के अंतर्गत गरीबों के लिए बिना भेदभाव के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएँ चलायी जा रही है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य मेलाराम पँवार ने कहा कि देश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश वासियों के जीवन को सुगम, सरल व सुविधा युक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जहां देश विकास की ओर अग्रसर है वहीं विदेशों में भी भारत का डंका बज रहा है जो हम सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,डीसीडीएफ उपसभापति विपिन चौधरी, अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री डॉ किरणपाल सिंह जगरौली, पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद कौशिक, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हैदर चौधरी, जिला महामंत्री सन्नी चौधरी, बीडीसी संजीव पँवार, सतबीर सिंह पँवार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।