
दरभंगा -पूरे दरभंगा जिले एवं लहेरियासराय क्षेत्र के आस पास के क्षेत्रवासियों के लिए आज का दिन फिर से ऐतिहासिक साबित हुआ है। मिथिला खासकर दरभंगा जिले में रेलवे कनेक्टिविटी तथा रेलवे के क्षेत्र में जितने विकासात्मक कार्य किए गए हैं वह इस बात को साबित करता है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री श्री अमित शाह तथा रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में रेलवे यात्री सुविधाओं आमजनों तक पहुंचाने के लिए हर संभव पहल की जा रही है।लहेरियासराय स्टेशन पर झंडी दिखाकर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की शुरुआत करने के बाद स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक तथा रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डा गोपाल जी ठाकुर ने उपरोक्त बातें कही।सांसद डा ठाकुर ने राज्यसभा सदस्य धर्मशिला गुप्ता तथा बिहार सरकार के मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना व विनय पासवान समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम, एडीआरएम डीसीएम, वाणिज्य प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ झंडी दिखाकर इस ट्रेन की ठहराव की शुरुआत की तथा इस ट्रेन के ड्राइवर एवं गार्ड को पाग अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
जयनगर से दिल्ली तक जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन जैसे लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेन के लहेरियासराय स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के ठहराव को बहुप्रतीक्षित मांग का पूरा किया जाना बताते हुए सांसद डा ठाकुर ने कहा कि आज से इस ट्रेन का यहां रुकना इस बात का द्योतक है कि अब लहेरियासराय स्टेशन से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए यथासंभव प्रयास किया जा रहा है।रेलवे मंत्रालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज स्थानीय सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डा गोपाल जी ठाकुर ने मिथिला क्षेत्र में रेलवे की उपलब्धियों की जमकर सराहना करते कहा की आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की देन है कि इस क्षेत्र में रेलवे का काया कल्प हो रहा है और रेलवे का समग्र विकास और विस्तार किया जा रहा है।कार्यक्रम में लहेरियासराय स्टेशन पर पहुंचने पर भाजपा के नेताओं तथा कार्यकर्ताओ ने सांसद डा ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया।जबकि रेलवे अधिकारयों ने पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डा ठाकुर ने लहेरियासराय पर ट्रेनों के ठहराव के लिए अपने प्रयासों तथा पहल को रेखांकित करते हुए कहा कि आज का दिन इस क्षेत्र के लिए सुखद अवसर है जब यहां के सैकड़ों गांवों के लोगों का सपना साकार हुआ है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डा ठाकुर ने लहेरियासराय स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत को दरभंगा जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस संबंध में क्षेत्रवासियों कि तरफ से कि जा रही मांगों तथा के सैकड़ों गांव पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस मामले में उन्हें पत्र लिखकर तथा भेंटकर अपनी भावना से अवगत कराया था तथा क्षेत्रवासियों कि भावना के मद्देनजर उन्होंने कई बार लोकसभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा की थी तथा कई बार रेल मंत्री से भेंटकर इस विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा था कि यह मांगे समीचीन है तथा वे लगातार इस संबंध में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठकों में भी इसकी महत्ता को रेखांकित किया था इसके साथ ही हाजीपुर जीएम, डीआरएम समस्तीपुर के यहां भी विभिन्न बैठकों में इस मुद्दे पर लगातार प्रयासरत था जिसका परिणाम आज सामने आया है तथा रक्सौल हावड़ा ट्रेन का ठहराव शुरू किया गया है।सांसद डा ठाकुर ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी तथा केंद्र की एनडीए सरकार में दरभंगा में किए जा रहे विकास कार्यों को देश स्तर पर एक पैमाना बताते हुए कहा कि नरकटियागंज सीतामढी दरभंगा रेल लाइन का दोहरीकरण, जयनगर दरभंगा पटना वंदे भारत, दरभंगा अयोध्या अमृतभारत दरभंगा लखनऊ गोमतीनगर अमृत भारत जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां दरभंगा और मिथिला के प्रति मोदी सरकार की प्राथमिकता को जगजाहिर करती है।कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डा धर्मशिला गुप्ता ने दरभंगा नगर विधानसभा सहित पूरे जिले में किए जा रहे विकासात्मक पहल की जमकर सराहना करते हुए कहा कि दरभंगा में बिहार के दूसरा एम्स, देश स्तर पर राजस्व के मुद्दे पर अव्वल प्रदर्शन करने वाली दरभंगा एयरपोर्ट, सौ करोड़ की सहायता से मिथिला विश्वविद्यालय को शोध विश्वविद्यालय का दर्जा मखान बोर्ड, बाढ़ से बचाव के लिए साढ़े ग्यारह हजार रुपए की सहायता जैसे अनेकों उपलब्धिया इस बात के परिचायक हैं कि दरभंगा में विकास की गंगा बह रही है
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने लहेरियासराय स्टेशन पर आज से शुरू हुई ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद डा गोपाल जी ठाकुर के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर विधानसभा के साथ साथ जिले में हुई इस ऐतिहासिक सौगात के लिए सम्पूर्ण जिलेवासियों ओर से वे पीएम मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा सांसद डा ठाकुर को धन्यवाद देते हैं।मौके पर भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विनय पासवान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर चौधरी , पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह सुजीत मल्लिक अभयानंद झा सोनी पूर्वे मुकेश महासेठ श्रवण महतो राजू पासवान सपना भारती मीना साह मीरा देवी ज्योतिर्कृष्ण लवली नरेंद्र झा तनवीर हसन भूपेंद्र कन्हैया पासवान प्रेम कुमार रिंकू पारसनाथ चौधरी विनोद सहनी अविनाश सहनी नवीन चौधरी रामाज्ञा चौधरी राजीव मिश्र अश्विनी साह शिवम् झा विकास विवेक चौधरी आशुतोष झा प्रकाश चंद्र मिश्र सूरज चौधरी अश्विनी साह निभा देवी जयशंकर झा आदि मौजूद थे।