खबरों के प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई बिजली विभाग,चमोथा गांव में बिजली हुई बहाल

Breaking news News बिहार

रजौली

प्रखंड क्षेत्र के मुरहेना पंचायत अंतर्गत चमोथा गांव में बीते 8 महीनों से एक ट्रांसफार्मर जला हुआ था एवं गांव में स्थापित दूसरे ट्रांसफार्मर से बीते तीन-चार दिनों से कम वोल्टेज मिल रहा था।ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलने पर जनसमस्याओं को प्रमुखता के साथ खबरें प्रकाशित की गई।खबरें प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग के पदाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए गांव पहुंचे।बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के बिजली संबंधी समस्या को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए कनीय अभियंता भुवनेश्वर कुमार को कर्मियों के साथ चमोथा गांव भेजा गया।कनीय अभियंता ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की गहनता से जानकारी ली।साथ ही ग्रामीणों को मिल रही कम वोल्टेज की समस्या का त्वरित निवारण कर सभी उपभोक्ताओं को बिजली बहाल किया गया।एसडीओ ने बताया कि गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को जल्द ही बदल दिया जाएगा।वहीं ग्रामीण मो. तबरेज आलम,मो. शाहिद इकबाल,मो. जमशेद आदि ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण कर लिया गया है।बिजली बहाल होने पर सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में खाली पानी की टंकी को भरने में जुटे दिखाई दिए।साथ ही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू में पंखों के नीचे ठंडी हवा में बच्चे और शिक्षकगण पठन-पाठन करते दिखाई दिए।ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर पदाधिकारियों को धन्यवाद भी दिया है।