
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आईओसीएल से संबंधित सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे जिला प्रशासन के पदाधिकारी सहित आईओसीएल मोतिहारी के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ प्लांट मैनेजर मनीष कुमार, प्रचालन प्रबंधक रमेश चौधरी, एचपीसीएल के अधिकारी एवं जिला अग्निशामन पदाधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक मे आईओसीएल मोतीहारी टर्मिनल व प्लांट के द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यानाकर्षण करया गया। जिसमें टर्मिनल के बाहर विभिन जगहों पर पेट्रोल व डीजल, एलपीजी की अवैध व्यापार करने के संबंध में तथा उससे आग लगने के संभावनाओं और जान माल हानि पर चर्चा हुई। साथ ही
टर्मिनल व प्लांट के बाहर टर्मिनल व प्लांट से जुड़े लोगो के साथ छिना झपटी और लोगों की सुरक्षा के संबंध में वार्ता हुई।

टर्मिनल/प्लांट के बाहर और आसपास खासकर रात्रि में पुलिस चौकसी बढ़ाने के संबंध में ध्यानाकर्षण किया गया। पैट्रोलियम पदार्थ के परिवहन के लिए पाईप लाइन के ऊपर कुछ जगहों पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में बताया। पैट्रोलियम पदार्थ के पाईप लाइन से तेल चोरी की के संभावनाओं और जान माल हानि पर चर्चा हुई।
एवं आपातकाल फायर ड्रिल में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समीक्षा के संबंध में बातें हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आईओसीएल के उठाए गए बिन्दुओं पर जल्द ही कारवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही यह बैठक हर 6 महीने में आयोजित करवाने की बात पर भी चर्चा की गई। बैठक में अपर सम्हर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती, अनुमं