रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

घटना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौंकी इस्लामनगर के गांव लुंढा की है जहाँ अमित 35 वर्ष पुत्र महिपाल सिंह अपने घर में बिजली का पँखा ठीक कर रहा था इस दौरान पंखे में करंट लग गया परिजनों ने आनन फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी लेकर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।