चंपारण की खबर::इनर व्हील क्लब मोतिहारी लेक टाउन का 13 वां इंस्टॉलेशन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन का 13 वां इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन शहर के बलुआ टाल स्थित होटल विस्डम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि, शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. स्वास्ति सिन्हा एवं क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश, संरक्षिका राजकुमारी गुप्ता,मीरा सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष कुमारी अमृता नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुतुल सिन्हा, पीपी रजनी कौशल,आशा सिंह,रंजीता गुप्ता, नूतन बाला द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
क्लब की आईएसओ नीलम वर्मा ने क्लब की प्रार्थना प्रस्तुत की, और कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसकी प्रस्तुति पीपी निशा देव, चंदा कुमारी, और निशा प्रकाश ने दिया।
कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिए नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और वर्ष 2023-24 मैं किए गए कार्यक्रम को अध्यक्ष कुमारी अमृता द्वारा बताया गया। समारोह में कॉलर और क्लब पिन लगाकर नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। नव-नियुक्त अध्यक्ष पुतुल सिन्हा को अध्यक्ष कॉलर पहनाकर 2024-25 के लिए अध्यक्ष की घोषणा की गई। उन्होंने नई टीम की घोषणा की एवम नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। क्लब उपाध्यक्ष लोकिता कुमारी, सचिव नीलम वर्मा, कोषाध्यक्ष संगीता चित्रांश, ISO आबिदा समीम, और क्लब संपादक कुमकुम शुक्ला को नए सत्र के लिए नियुक्त किया गया। इस वर्ष क्लब में आने वाले नए सदस्य नीलम कुमारी, नीलू श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, और रागिनी सिंह को अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने पिन लगाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई। मिशन मुस्कान के अंतर्गत
क्लब द्वारा एक व्हीलचेयर दिव्यांग बच्ची लाल चुन्नी कुमारी को दिया गया। डिस्ट्रिक 325 के द्वारा इस वर्ष दिए गए गोल को अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने बताया साथ ही सचिव नीलम वर्मा ने पूरे वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारी मारवाड़ी महिला मंच की मित्र रोटरी क्लब, लायंस क्लब,समाजसेवी केशव कृष्णा के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन चार्टर अध्यक्ष संगीता चित्रांश ने किया, जबकि द्वितीय सत्र का संचालन पीपी राखी शाह ने किया इस अवसर पर अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में क्लब के सभी उपस्थित सदस्यों को मनीषा प्रसाद और अंजू श्रीवास्तव ने तिलक लगाकर सम्मान किया। अन्य सदस्यों में चंद्रलता वर्मा, अलका सिन्हा, सिमरन कुमारी, नम्रता कुमारी, पल्लवी श्रीवास्तव, राखी कुमारी,सरिता जायसवाल, बिंदु गुप्ता, प्रीति जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, अनामिका कुमारी, और दीपा गुप्ता शामिल थीं।
निवर्तमान अध्यक्ष कुमारी अमृता और संपादक आबिदा समीम ने मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने क्लब के नेक कार्यों को आम जनता तक पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
धन्यवाद ज्ञाप