जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के एस एस काॅलेज में इंडक्शन-सह-फ्रेशर मीट तथा दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
एस एस कॉलेज, जहानाबाद के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के द्वारा नये प्रवेश लिये स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान के सेशन 2023-25 के छात्र-छात्राओं के लिए अपने महाविद्यालय का जानने तथा नियमित कक्षाओं के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से इंडक्शन-सह-फ्रेशर मीट का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्यातिप्राप्त गौरैया मैन तथा गौरैया विहग फाउंडेशन के निदेशक राजीव रंजन पांडेय रहे। जिन्होंने “पक्षियों के संरक्षण तथा जैव-विविधता पर उसका प्रभाव” विषय पर अपने अतिथि व्याख्यान से छात्र-छात्राओं के बीच सारगर्भित बातें रखीं, तथा पक्षियों पर औद्योगिक विकास का प्रभाव तथा पक्षियों के संरक्षण के तौर-तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस इंडक्शन-सह-फ्रेशर मीट में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कृष्णानंद ने छात्र-छात्राओं से नियमित कक्षा करने तथा पाठ्योत्तर गतिविधि में भी नियमित भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. इमरान अरशद, आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ० विनोद कुमार रॉय, कुलानुशासक डॉ० बाल भगवान शर्मा, तथा हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ० अरुण कुमार ने अपने उद्बोधन से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। सीनियर बैच की नेहा परवीन ने भी अपने अनुभव जूनियर्स के साथ साझा किया और उन्हें नियमित क्लास करने की नसीहत दी। इस इंडक्शन-सह-फ्रेशर मीट कार्यक्रम में मंच संचालन जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण दीपक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ. श्री नाथ शर्मा ने किया।
दूसरी तरफ महाविद्यालय के एन.एस.एस. इकाई के द्वारा दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें कार्यक्रम के पहले दिन गौरक्षणी से काली मंदिर तक के मार्ग की सफाई की गयी। इस स्वच्छता कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का नेतृत्व व मार्गदर्शन एन.एस.एस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक कर रहे थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। इस कड़ी में गौरक्षणी गौशाला की भी स्वयंसेवकों के द्वारा सफाई की गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा हमें आस-पास के वातावरण हमें स्वच्छ रखना होगा, इसमें शर्मिंदगी की कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि दीपावली में लोग पटाखे फोड़ते हैं, ये जानते हुए कि यह इस मौसम में प्रदूषण का बहुत बड़ा कारण होता है, इसलिए पटाखे के साथ खुशियां मनाने से हमें बचना चाहिये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रेम कुमार, सुदर्शन कुमार तथा विनय कुमार भी स्वयंसेवकों का साथ दे रहे थे।