जिले के काको में 65-09%तो जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र में 62-58% मतदाताओं ने किया मतदान।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिला अंतर्गत जहानाबाद सदर प्रखंड एवं काको प्रखंड में पैक्स निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सभी मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न हुआ।
जहानाबाद सदर प्रखंड के पैक्स निर्वाचन में 62.58 % मतदान हुआ, जिसमें 5314 (44.22%) पुरुष मतदाता और 2206 (18.35%) महिला मतदाता शामिल है। बता दें कि जहानाबाद सदर पैक्स चुनाव में कुल 12016 मतदाता थे, जिसमें 7520 मतदाताओं द्वारा मतदान में शामिल हो कर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
उसी प्रकार काको प्रखंड के पैक्स निर्वाचन में 65.09 % मतदान हुआ, जिसमें 6720 (43.42%) पुरुष मतदाता और 3349 (21.64%) महिला मतदाता शामिल है। काको पैक्स चुनाव में कुल 15477 मतदाता थे, जिसमें 10069 मतदाताओं द्वारा मतदान में शामिल हो कर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धनंजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।