मां सीता जी का भव्य मंदिर का शिलान्यास व भूमि पूजन गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के समग्र विकास का शिलान्यास व भूमिपूजन देश के गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। 50 एकड़ में 882.87 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण होना है। इसमें 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर के नवीनीकरण पर खर्च होंगे। मंदिर का डिजाइन अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर किया गया है, जिसकी ऊंचाई 151 फीट है। इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित केंद्रीय मंत्री और नेता उपस्थित रहे।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मिथिलांचल और बिहार के सहित पूरे देश व दुनिया के लिए बड़ा शुभ दिन है। जहां माता सीता का जन्म हुआ, उस पुनौरा धाम मंदिर के परिसर का समग्र विकास होने की नींव डाला गया। माता सीता ने एक ही जीवन में आदर्श पत्नी, आदर्श बेटी, आदर्श मां और आदर्श राजमाता के चरित्रों को चरितार्थ किया था। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं, जो मुझे यहां मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

गृह मंत्री ने कहा कि आज का दिन बड़ा शुभ दिन है। यहां वर्षों पहले रामायण काल में बारिश के लिए सोने का हल चलाया गया था और वहीं से मां जानकी प्रकट हुई थीं। आज मां जानकी के जन्म परिसर के भूमिपूजन में, बारिश के रूप में मां जानकी ने आशीर्वाद देने का काम किया। यह आशीर्वाद बिहार समेत पूरे भारत के लिए शुभ होगा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने मिथिला का अनेक रूप से सम्मान किया। शारदा सिन्हा को 2018 में पद्म भूषण और 2025 में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित कर मिथिला का गौरव बढ़ाया गया। अटल बिहारी वाजपेयी ने मैथिली को आठवीं सूची में शामिल किया और मोदी जी ने मैथिली कला को आगे बढ़ाया।
उन्होंने कहा सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिबद्ध हैं। कांग्रेस शासनकाल में आतंकी बम धमाके कर पाकिस्तान भाग जाते थे। मोदी की सरकार आई, उरी में हमला किया गया तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक की, और पहलगाम हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बनिया का बेटा हूं सबका हिसाब लेकर आया हुं। SIR के मामले पर कहा कि कोई घुसपैठिया हमारा हक मारेगा उसे हम होने नहीं देंगे। लालू यादव घुसपैठियों का समर्थन कर रहे। हम नहीं चाहते हैं कि कोई बिहार का हक घुसपैठिया खाएं।ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने मंच से कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए कहा कि मोदी की सरकार है, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का किसी को हक नहीं है। लालू यादव किसे बचाना चाहते हैं? लालू यादव जी, आप किसे बचना चाहते हैं? जो बांग्लादेश से आकर बिहार के लोगों का नौकरी खा जाते हैं उनको बचाना चाहते हैं?
उन्होंने कहा SIR की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू ने किया था।जब 2003 में SIR हुआ था तब भी किसी ने कोई विरोध नहीं किया था। आप चुनाव पर चुनाव हार रहे हैं, इसलिए पहले से ही बिहार चुनाव हारने का एक वजह लोगों के सामने बता रहे हैं। संविधान में घुसपैठियों की जगह नहीं है। राहुल गांधी दिनभर संविधान की कॉपी लेकर घूमते हैं लेकिन, उस संविधान को पढ़ते नहीं हैं. हमारे संविधान में घुसपैठियों की जगह नहीं है। बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 6 दौरों में 83000 करोड़ रुपए बिहार के विकास के लिए दिया है।
वहींं सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन की भी शुरुआत की गई है।