इस मौके पर चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने कहा कि बच्चों में अद्भुत प्रतिभा मौजूद होती है।यदि उन्हें अवसर दिया जाए तो उनके भीतर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मदरलैंड पब्लिक स्कूल में फायर लैस (अग्नि रहित) पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने बिना आग जलाए कई प्रकार के स्वादिष्ट चटपटे व्यंजन तैयार करके दिखाए।जिसने भी यह व्यंजन खाए वह बच्चों की तारीफ़ करता नजर आया।इन अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि बच्चों में अद्भुत प्रतिभा मौजूद होती है।ज़रूरत उसे केवल उभारने की होती है।यदि बच्चों को अवसर दिया जाए तो वह अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा हम सभी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार और खेल एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से ऐसे अवसर प्रदान करते रहते हैं जिनसे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वह खुलकर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं।यह बात बच्चों को उनके आने वाले समय में भी आगे बढ़ने में सहायक होगी।
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ कुमारी शालू भूर्यान,आरिफ़ा,शाहिदा,निशांत,,पूनम, मोनिका,डॉली सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।