सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहाराननगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा पेड़ पौधे प्रकृति का अनमोल उपहार हैं।

Breaking news News उत्तरप्रदेश





इसलिए पौधा रोपण कर मानव जीवन और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने मेरा आँगन मेरी हरियाली योजना के अंतर्गत नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ अभियान आरंभ करते हुए नगर के कई मौहल्लों में डोर टू डोर जनसपंर्क करते हुए लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।अधिशासी अधिकारी के अंदाज़ से प्रभावित होकर तमाम लोगों ने उनके सामने ही अपने घरों में पौधारोपण किया।सविता वर्मा ने कहा पेड़ पौधे प्रकृति का अनमोल उपहार हैं जो मानव जीवन के लिए आवश्यक हैं और प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए भी आवश्यक हैं।उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे फल फूल छाया के साथ जीवन के लिए ज़रूरी ऑक्सीजन भी देते हैं।इसलिए इनके महत्त्व को देखते प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए।सविता वर्मा ने कहा कि हर ख़ुशी के मौके पर एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें।
इस दौरान सभासद नफ़ीस सैफ़ी,अकरम राय,सोनू,रोहित, संजय,रहमान,सुंदर राजेन्द्र,सलीम,विनोद आदि मौजूद रहे।