रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारान शासन के पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत होमगार्ड्स द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया किया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

क्षेत्र के ग्राम सभा टिपरा अम्बौली में पर्यावरण संरक्षण को लेकर होमगार्ड विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुशील कुमार व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पंवार ने पौधारोपित कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नक्षत्र पंवार ने कहा कि मनुष्य के जीवन में वृक्षों का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल हमें फल फूल,औषधी,आक्सीजन व छाया के साथ साथ हमें ईंधन भी देते हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम ऑक्सीजन के महत्व को समझे हैं जो कि हमे पेड़ पौधों से ही मिलती है इसलिए हमें अपने जीवन में एक पौधे को रोपित कर बच्चों की तरह उसकी देखभाल करनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एक एक पौधा अपने घर में लगाकर उसकी देखभाल करने का भी संकल्प दिलाया। इस दौरान होमगार्ड बीओ मनोज कुमार, पीसी सुरेन्द्र कुमार एवं प्रदीप कुमार सहित विभाग के कई जवान मौजूद रहे।