
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
ग़ौरतलब है विगत रविवार को क्षेत्र के गांव चकवाली निवासी सागर पुत्र बालेश अपनी भेड़ें चरा कर लौट रहा था कि ग्राम मुंडीखेड़ी के निकट टूटे पड़े हाईटेंशन विद्युत लाईन के तार की चपेट में आकर उसकी 12 भेड़ें मौके पर ही मर गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक देवेंद्र निम गाँव चकवाली पहुँचे और पीड़ित सागर पाल व उसके परिवार से वार्ता कर सांत्वना देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की नियमानुसार आर्थिक सहायता की जाए। क्योंकि पीड़ित सागर पाल की आजीविका का यही मुख्य साधन था। पीड़ित सागर पाल उसके परिजनों व ग्रामीणों ने विधायक देवेंद्र निम का आभार व्यक्त किया।