रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारान हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के 85 छात्र छात्राओं के नोएडा के फिलिक्स हॉस्पिटल में चयनित होने पर स्कूल प्रशासन ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना ने बताया कि विगत दिनों नोएडा के फिलिक्स हॉस्पिटल से नर्सिंग सुपरिटेंडेंट अनु सी मैथ्यू व नर्सिस टीम सदस्य निशा जैकब, हेमंत एवं एच आर अदिति हिलेरी क्लिंटन स्कूल में पहुंचे तो उन्होंने स्कूल के जीएनएम तृतीय वर्ष में शिक्षा ग्रहण कर रहे 85 छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जिसमें सभी छात्र छात्राओं का सेवायोजन के लिए चयन कर लिया गया। बच्चों की इस सफलता पर विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक विनोद गुप्ता, चैयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा, पूर्व चैयरमेन बीके गोस्वामी व सदस्यगण पीके अग्रवाल, विनोद शोबति, डीके गुप्ता, आर पी अग्रवाल, तनया शर्मा, राजीव जोशी ने संस्थान की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना, प्रधानाचार्य सनीस वीएम और उनके स्टाफ व बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।