
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, जहानाबाद की टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 06.08.2025 को एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। शराब माफियाओं के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक ट्रक से कुल 561 कार्टन (4979.160 लीटर) विदेशी शराब जब्त की गई, जिसे 55 कार्टन भूसी (Rice Bran) के नीचे छिपाकर परिवहन किया जा रहा था। यह ट्रक जहानाबाद जिले की सीमा में पकड़ा गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में संबंधित धाराओं के अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।