
मुजफ्फरपुर। बुधवार को महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में कला एवं संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान में “सम्मान सह सावन मिलन समारोह एवं मेहंदी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत कॉलेज की नव नियुक्त प्राचार्य आदरणीय प्रो. डॉ. अलका जायसवाल जी एवम सम्मानित शिक्षकों के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन हुआ। तदुपरांत महाविद्यालय की परंपरानुसार “महाविद्यालय गीत” को संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा गाया गया। दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरबाला वर्मा ने नई प्राचार्य का सशक्त व संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि इनका प्राचार्यत्व मील का पत्थर साबित होगा। हमारी नई प्राचार्य प्रो (डॉ.) अलका जायसवाल जी को महाविद्यालय शिक्षक संघ की अध्यक्ष माननीया प्रो. विनीता झा जी एवं समस्त शिक्षक परिवार के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया।

नव नियुक्त प्राचार्य महोदया के सम्मान व स्वागत में सभा को सम्बोधित करते हुए आदरणीय प्रो विनीता झा मैम ने कहा कि उनके नेतृत्व में महाविद्यालय नित्य नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा। प्राचार्य डॉ अलका जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अपनी पूरी निष्ठा, दृढ़ता और तन्मयता के साथ महाविद्यालय और छात्राओं के हित में निरंतर काम करूँगी। महंत दर्शन दास की अविराम कल्पना कि- “यह महाविद्यालय ज्ञान रूपी मंदिर बना रहे”, इसके लिए मैं सदैव समर्पित रहूँगी। उनके सपनों को साकार करूँगी । सावन मिलन समारोह में विभिन्न शिक्षिकाओं के द्वारा गीत, नृत्य, कविता आदि की मधुर व सुंदर प्रस्तुति की गई। मेंहदी प्रतियोगिता में बहुत सी छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान आबशार तरन्नुम, द्वितीय स्थान सृष्टि सलूजा और सूफिया महताब और तृतीय स्थान में श्रेया ठाकुर और सानिया फिरोज ने प्राप्त किया। हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. रिंकु कुमारी के सधे हुए मंच संचालन से कार्यक्रम में जान आ गयी और सभी शिक्षिकाओं की सौम्यतापूर्ण उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चाँद लग गये।