रामपुर मनिहारानभाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम मानवेंद्र सिंह को सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि असमय हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से गेंहू व आम आदि की फसलें पूरी तरह नष्ट हो जाने के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। भाकियू ने मांग की है कि किसानों के नुकसान की जांच कराकर उन्हें मुआवजा दिलाया जाए। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान भी शीघ्र दिलाया जाए।किसानों की बची हुई फसलों की सुरक्षा के लिए आवारा पशुओं को गौ आश्रय स्थल पर भिजवाया जाए। तहसील में फैले भ्र्ष्टाचार पर रोक लगवाई जाए और किसानों को बिजली मुफ्त दिए जाए। इस दौरान शेरसिंह राणा, सुशील चौधरी, योगेंद्र, प्रताप सिंह, काला, पवन सिंह आदि मौजूद रहे।