नागल क्षेत्र के गांव साधारणसिंर में मनरेगा राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त योजना के अंतर्गत गांव के पंचायत घर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन भाजपा के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने फीता काटकर किया।

Breaking news

रिपोर्ट प्रदीप बिरला।
नागल।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर योजना का सीधा लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसलिए सरकार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के भवनों का निर्माण कर रही है जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जनपद में इस तरह के 75 स्टोर बनाए जाएंगे ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की सुविधाओं का सामना न करना पड़े खंड विकास अधिकारी असलम परवेज ने बताया है कि इस भवन का निर्माण मनरेगा राज्य वित्तीय एवं केंद्रीय वित्तीय योजना के अंतर्गत करीब साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया गया है। आपूर्ति निरीक्षक मोहिनी मिश्रा ने बताया कि तहसील स्तर पर आज गांव जैनपुर सहित दो गांव में अन्नपूर्णा भवनों का उद्घाटन किया गया है। देवबंद तहसील के 12 इन भवनों का निर्माण कराया जाएगा जिसमें राशन के अलावा जन सेवा केंद्र, बिजली बिल, ब्रॉड बैंड 36 सेवाओं का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाएगा कार्यक्रम का संचालन सचिव नैनसिंह ने किया। इसी दौरान ग्राम प्रधान जन्तलेस, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार, संयुक्त खंड विकास अधिकारी रूपचंद, पूर्व महामंत्री इंद्रेश त्यागी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागल हरीश त्यागी,लोकेंद्र राणा, अरुण त्यागी, ग्राम सचिव राजेश्वर कुमार, सुरेश राणा, योगेंद्, सतीश कुमार, रामवीर राणा, मुकेश महेश्वरी आदि मौजूद रहे।