चंपारण की खबर:::अब जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भी खोजे जा रहे यक्ष्मा मरीज

Breaking news News बिहार


कैम्प का आयोजन कर बी.पी, शुगर, लंबाई, वजन और टीबी के संदिग्ध मरीजों की हुईं स्क्रीनिंग


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के जनप्रतिनिधी भी प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में मुख्य भूमिका निभा रहें है। वहीं अपने क्षेत्र के लोगों को टीबी जैसे गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहें। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर कैंप लगवाकर लोगों की स्क्रीनिंग करवा रहें हैं। ताकि टीबी के मरीजों की सही समय पर पहचान हो एवं इसके प्रसार दर में कमी हो। आज पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के चैता पंचायत के मुखिया मिथलेश देवी के सहयोग से चैता पंचायत में वर्ल्ड विज़न इंडिया के द्वारा मेघा एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प का आयोजन कर बी.पी, शुगर, लंबाई, वजन और टीबी के संदिग्ध मरीजों का स्क्रेनिंग अल्ट्रा पोर्टेबल डिजटल एक्सरे मशीन से किया गया। वहीं हेल्थ कैम्प का उद्घाटन चैता पंचायत के मुखिया मिथलेश देवी और वर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार वर्मा ने बताया कि हेल्थ कैम्प में लगभग 125 लोगो का स्क्रेनिंग किया गया जिसमें से 39 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये जिनका बलगम संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लीए अनुमंडलीय अस्पताल पकड़ीदयाल में भेजा गया। टेस्ट रिपोर्ट आने पर टीबी का मेडिसिन शुरू किया जायेगा एसटीएलएस ओमप्रकाश और एसटीएस सुमन कुमार ने बताया इस एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प से जनमानस का काफी लाभ मिल रहा हैं अल्ट्रा पोर्टेबल से दो मिनट के अंदर एआई द्वारा रिजल्ट पता चल जाता हैं प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। प्रत्येक प्रखंड से दो दो पंचायत का चयनित कर उसे टीबी फ्री पंचायत बनना है। उस पंचायत में ज्यादा तर कैम्प किया जा रहा है और एक्टिव केस फाइंडिंग किया जा रहा है। जिन रोगियों का टीबी सस्पेक्ट करता है, उस रोगी का बलगम भी संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लिये भेजा जा रहा है। ताकि उस पंचायत को जल्द से जल्द टीबी फ्री किया जा सके क्योंकि प्रधानमंत्री का जो लक्ष्य है। 2025 तक टीबी फ्री इण्डिया बनाने का उसे सफल बनाया जा सके। इसके लेकर विर्ल्ड विज़न इंडिया एनटीईपी को पूरा समर्थन कर रही है।
मौके पर विर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार  वर्मा, मुखिया मिथलेश देवी, सुमन कुमार,  ओमप्रकाश,स्टाफ नर्स, रुपा कुमारी, प्रवीन कुमार रेडियो ग्राफर महमद सैफ अली व अन्य लोग मौजूद थे।