शिवहर / प्रतिनिधि।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा में राजकीय मध्य विद्यालय रोहुआ टोले लक्ष्मीनिया के शिक्षक हमेश साह को सफलता प्राप्त करने पर रोहुआ टोले लक्ष्मीनिया के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही उनको बधाई एवं शुभकामना दी है।शुभकामना देने वालों में गांव के युवा शिक्षित एवं समाजसेवी इंद्रजीत कुमार ने कहा है कि शिक्षक हमेश साह ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ विद्यालय में बच्चों के साथ पठन-पाठन का काम करते हैं। साथ ही समय पर विद्यालय आना और जाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
मनीष कुमार स्नातक कॉमर्स ने कहा कि शिक्षक हमेश साह के पढ़ाई लिखाई में अभिरुचि का ही प्रतिफल है। चयन आयोग ने आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। ये विद्यालय में पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त गांव में भी अनेक प्रकार के कार्यों को जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा, स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित करवाते रहे हैं। इसके लिए गांव के लोग युवा -वृद्ध ,नर -नारी और छात्र-छात्रा सदैव उनके आभारी हैं और रहेंगे। हम तमाम ग्रामवासी इनके उज्जवल भविष्य सुखमय जीवन और स्वस्थ शरीर की कामना करते हैं। प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में विक्रम कुमार राजा कुमार लालू कुमार बादल कुमार मुस्कान कुमारी जुली कुमारी आयुषी के साथ-साथ अनेकों लोग शामिल है।