जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही सभी वर्ग के नेता का अपने अपने समाज के लोगों से मिलकर च॑द्रव॑शी जी के पक्ष में मतदान करने की कोशिश करना प्रारंभ कर दिया है।
इसी कड़ी में आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने जहानाबाद के वैश्य समाज के विभिन्न मोहल्लों में जाकर जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के पक्ष में तीर छाप पर वोट देने की अपील किया।
वही जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।पुरे विश्व में मोदी जी की गुनगान हो रहा है। अर्थ व्यवस्था में भी काफी सुधार हुआ है। वही उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए मोदी जी ने अनेकों प्रकार के लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं। जिससे गरीबों को काफी भलाई भी हो रहा है। किसानों के विकास के लिए किसान समृध्दि योजना से किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।तो वही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। बिहार के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया गया है। बिजली लोगों को घर घर तक पहुंचाया गया है।नल जल योजना से लोगों को सुध पानी पीने को मिल रहा है। इसलिए सभी लोगों से अपील किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को जिताने का प्रयास करें। वही उन्होंने बताया कि आज जहानाबाद के वैश्य समाज के साथ बैठक कर लोगों से अपील किया कि आप सभी जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को 01 जून को तीर छाप पर बटन दबाकर जिताने का प्रयास करें। वही उपस्थित लोगों ने जदयू प्रत्याशी को जिताने का वादा किया। बैठक में सैकड़ों की संख्या मे वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे। वही प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी छोटे बड़े व्यापारियों को कारोबार में बढ़ावा के लिए भी अनेक कार्य किया है। जिससे व्यापारी लोग अपना कारोबार में खुश नजर आ रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि आप सभी नरेंद्र मोदी को हाथों को मजबूत करे, तथा पुनः प्रधानमंत्री बनाने में जहानाबाद का भी नाम को भी जोड़ने का काम करे।
वही बैठक में जदयू के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता कमल नेपाली, बिहार प्रा॑तीय रौनियार वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता, वाणिज्य प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी अ॑जनी प्रसाद गुप्ता,भी उपस्थित रहे।