रजौली नगर पंचायत में मच्छरों का आतंक: महीनों से नहीं हुई फॉगिंग, ग्रामीण परेशान

Breaking news News बिहार




रजौली


रजौली नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले कई महीनों से फॉगिंग नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। बरसात के इस मौसम में मच्छरों की बढ़ती संख्या डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा पैदा कर रही है।दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायत की है कि बीते एक महीने से न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है और न ही फॉगिंग मशीन से मच्छरों को भगाने वाली दवा का छिड़काव किया गया है। इससे क्षेत्र में डेंगू फैलाने वाले मच्छर और अन्य बीमारी-जनित मच्छर तेजी से पनप रहे हैं।सूत्रों के अनुसार, नगर पंचायत को फॉगिंग मशीन चलाने के लिए हर महीने 100 लीटर डीजल मिलता है, लेकिन इसके बावजूद मशीन का इस्तेमाल एक दिन भी नहीं किया जाता है। यह स्पष्ट रूप से नगर पंचायत कार्यालय में घोर अनियमितता और ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी का संकेत देता है।जब इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि फॉगिंग मशीन खराब होने के कारण क्षेत्र में फॉगिंग नहीं की जा रही थी। उन्होंने आगे कहा कि मशीन को मरम्मत के लिए भेजा गया है और मरम्मत होने के बाद फॉगिंग फिर से शुरू की जाएगी।हालांकि, सूत्रों का कहना है कि जहां सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों और क्वार्टरों में फॉगिंग की जाती है, वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में एक भी दिन फॉगिंग नहीं की गई है। इस लापरवाही से नगर पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और फॉगिंग की व्यवस्था को नियमित करने की मांग की है ताकि उन्हें मच्छरों के इस आतंक से मुक्ति मिल सके।