रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि कड़कडाती ठंड से जरूरतमंदों की मदद करने की सोच उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ही रख सकते हैं। पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराने वाली देश की आजादी के बाद भाजपा की पहली सरकार है यदि इससे ऊपर भी किसी जरूरतमंद को इलाज की जरूरत पड़ती है भाजपा सत्कार तब भी पीछे नही हटेगी। इसके अलावा श्रमिक लोग श्रमिक विभाग में मात्र 20 रुपये में अपना पंजीकरण अवश्य कराए इससे भी आकस्मिक घटनाओं में पात्र लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया वही राहुल गांधी के लोक सभा चुनाव में दिए ब्यान की खटाखट साढ़े आठ हजार खाते में आएंगे पर चुस्की लेते हुए लोगों को समझाया,वही मोदी योगी की जय जयकार करते हुए क्षेत्र के ढाई सौ जरूरतमंद लोगों सहित कई दिव्यांगों को उन्होने कंबल वितरित किए। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय पाल सिंह ने ब्लाक कार्यालय द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बड़ी बारीकी से जानकारी देते हुए किसी भी समस्या के लिए किसी भी कार्य दिवस में ब्लाक कार्यालय आने की अपील की। इस दौरान एसडीएम युवराज सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चेयरमैन, विक्रम सिंह,राजस्व निरीक्षक पाल सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।