डीडीसी की अध्यक्षता में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की DMCAE संबंधित बैठक का आयोजन

Breaking news News बिहार

सहरसा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन,2025 में दिव्यांग जन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुगम सहभागिता करने संबंधित बिंदुओं पर विचार विमर्श निमित जिला मानीटरिंग कमिटि एसेबल एलेक्शन की बैठक का आयोजन किया गया।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में DMCAE का गठन किया गया है।जिसके सचिव उप विकास आयुक्त एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सिविल सर्जन,डीपीआरओ,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सचिव,कोशी क्षेत्रीय दिव्यांग कल्याण समिति इसके सदस्य के रूप में नामित है।

समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की उक्त वर्णित समिति का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है।तदनुसार यथाशीघ्र दिव्यांग मतदाताओं को सुव्यवस्थित निर्वाचन सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को नियमानुसार आवश्यक सुविधा प्रदान करने हेतु मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने पश्चात तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं निर्वाचक साक्षरता क्लब के माध्यम से नियमित अंतराल पर मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजन का निर्देश दिया गया है।साथ ही सभी संबंधित विभागों को उपलब्ध सुविधाओं के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है,साथ ही शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।बैठक में अपर समाहर्ता,अवर निर्वाचन पदाधिकारी,निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण,सिविल सर्जन,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।