बेटियां समाज की धरोहर है- डा.प्रियंका नारायण।

Breaking news News बिहार


बिक्कु कुमार

पटना के शास्त्री नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के तत्वावधान में आयोजित बालिका शिक्षा संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा.प्रियंका नारायण जी के श्री कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती के प्रमुख बहन अंजलि कुमारी के द्वारा किया गया। जबकि परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कराया। बता दें कि परिचय कार्यक्रम के पश्चात् बहन ऋतिका पाण्डेय के द्वारा अंगवस्त्र व भारती शिक्षा समिति बिहार द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘अर्चना’ देकर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा सप्तम की बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की प्रस्तावना बालिका शिक्षा प्रमुख आचार्या सीमा सिंह जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं प्रस्तावना प्रस्तुति के पश्चात् बहन अंजलि कुमारी ने एकल गीत “निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूलें” गाकर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। वहीं एकल गीत प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.प्रियंका नारायण जी ने कहा कि आप सभी में -“नारी तू नारायणी” का दर्शन हो रहा है। आप समाज की धरोहर है और जैसा बनेंगे समाज वैसा बनेगा।

आपके बिना इस सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है। आप अपने सुप्त शक्ति को पहचानिए। बहनों द्वारा उठाए गए प्रश्नों को बड़े ही सहजता के साथ समाधान कर कतिपय महत्वपूर्ण सुझाव भी दीं। बहनों को किन-किन बातों पर ध्यान देना और किन- किन बातों पर ध्यान नहीं देना इन विषयों पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए इन्होंने कहा कि आप सब समाज के आन,वान और शान है। इन बिंदुओं को सदैव ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करना है।