मटेश्वर धाम मंदिर मे उमड़े लाखों कांवरियों की लोजपा नेता ने शिविर लगाकर किया सेवा

Breaking news News बिहार

सहरसा

मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध कांठो स्थित मटेश्वर धाम ऐतिहासिक शिवलिंग पूरे विश्व में अद्भुत व अद्वितीय है।जिसका संबंध सीधा पाताल लोक से जुड़ाव है जिसके कारण विशालकाय शिवलिंग के चारों ओर जल भरा रहता है।इस ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थल पर लाखों-लाख कांवरिया जलाभिषेक करते है।सावन के तीसरे सोमवार को दो लाख कांवरियों नें शिवलिंग पर जलार्पण किया।इस दौरान लोजपा (रा.) के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार सिंह ने बलथी चौक, सरडीहा के मुख्य मार्ग पर कांवरिया सेवा शिविर में आने वाले कांवड़ियों की खूब जमकर सेवा की।इस दौरान श्री सिंह ने श्रावण के पावन महिना के तीसरी में सोमवारी पर समस्त प्रदेशवासियों एवं सिमरी बख्तियारपुर की जनता को को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और साथ ही।उन्होंने कहा कि पवित्र श्रावण के महीने में बाबा को जल चढ़ाने के लिए जा रहे सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों की सेवा के लिए सेवा शिविर लगाकर उनकी सेवा करना हम सबके लिए परम सौभाग्य की बात है और यह कार्य निरंतरता में चलती आ रही है और अनवरत चलता रहेगा।इस प्रकार की आयोजन करने से सामाजिक एवं आपसी भाईचारा एवं एक दूसरे के प्रति सेवा भाव की भावना को जागृत करता है।

इस प्रकार के आयोजन से न केवल हम सभी को बल मिलेगा बल्कि समाज को सेवा परमो धर्म भाव का संचार करने का संदेश देगा।इस सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए खाने के लिए सेब, केला, बिस्कुट, पीने के लिए पानी, जूस, शरबत के साथ-साथ चिकित्सा का भी उत्तम प्रबंध किया गया है। ताकि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार के कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और समय पर उनका उपचार हो सकें।इस अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड के आईटी सेल के अध्यक्ष आदर्श पासवान, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष गगन पासवान, मनीष पासवान, राजवीर सिंह, त्रिपुरारी सिंह, मुकेश सिंह, मनोज सिंह,ललन सिंह,महेंद्र सिंह, सरडीहा के मुखिया सुमन सिंह, गुंजन सिंह, ललित सिंह, केशव सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।