धूम-धड़ाके और दुआओं के साथ मना तैमूर सैफी का पहला सालगिरह समारोह हाजी शकील सैफी के सैफी फार्म हाउस में सजी एक यादगार शाम, सैकड़ों मेहमानों की मौजूदगी में हुआ जश्न

Breaking news News बिहार

दिल्ली |

वर्ल्ड पीस हार्मनी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी के नवासे (ग्रैंडसन) तैमूर सैफी का पहला जन्मदिन राजधानी दिल्ली में सैफी फार्म हाउस पर बड़े ही शानो-शौकत और रौनक के साथ मनाया गया। इस खुशनुमा और रौशन शाम में कई सांसद, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और सैकड़ों गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की।

तैमूर सैफी के वालिद जुबैर सैफी और वालिदा रबिया सैफी ने पूरे परिवार के साथ मिलकर सालगिरह का केक काटा और अपने लख्त-ए-जिगर के लिए दुआएं कीं। महफिल में मौजूद हर शख्स ने तैमूर के ताबिंदہ मुस्तक़बिल की कामना की और उसे तोहफों से नवाज़ा।

इस यादगार मौके पर दैनिक जनसागर टुडे के वरिष्ठ पत्रकार उस्मान चौधरी भी विशेष मेहमान के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों ने लज़ीज़ ज़ायकों, मनोरंजक संगीत और दिलकश महौल का खूब लुत्फ उठाया।

हाजी शकील सैफी ने इस पुरवक़ार मौके पर तशरीफ़ लाने वाले सभी मेहमानों का तह-ए-दिल से शुक्रिया अदा किया।

“ये सिर्फ बर्थडे नहीं, एक जज़्बात था” — हाजी शकील सैफी

इस यादगार महफ़िल के बाद हाजी शकील सैफी ने मीडिया से बात करते हुए कहा:

“तैमूर सिर्फ हमारा नहीं, दुआओं का बच्चा है। जो आज महफूज़ दुआओं में है, वो कल एक नेक इंसान बने — यही हमारी तमन्ना है।”

मीडिया, सियासत और समाज की बड़ी हस्तियों का जमावड़ा

इस ग्लैमरस लेकिन तहज़ीबदार दौलत, दिल और दुआओं से सजी इस शाम में शरीक हुए सीमांचल से अररिया के लोकप्रिय सांसद प्रदीप कुमार, सांसद रमेश अवस्थी, दिल्ली एडिशनल कमिश्नर राजेन्द्र सिंह सागर, आईपीएस सैलेश कुमार, समेत कई नामचीन हस्तियाँ मौजूद रहीं।

एक शाम जो तैमूर की मासूम मुस्कान और दुआओं की रौशनी में हमेशा के लिए दर्ज़ हो गई।
दिल्ली की फ़िज़ा में आज एक नाम था — तैमूर सैफी। वर्ल्ड पीस हार्मनी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी के लाडले नवासे तैमूर का पहला जन्मदिन इस अंदाज़ में मनाया गया कि हर लम्हा यादगार बन गया।जगह थी — सैफी फार्म हाउस, और मौक़ा था — खुशियों की बेशुमार बारिश का।