मुख्य मार्गों पर रोड गेन्ट्री एवं जिला नियंत्रण कक्ष के स्थापना का आया प्रस्ताव ।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-जिलापदाधिकारी ,अलंकृता पाण्डे की अध्यक्षता में, उनके कार्यालय में, जिला खनिज फाउंडेशन (DMF) समिति की गई बैठक । बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में चयनित योजनाओं की समीक्षा की गई तथा आज के इस बैठक में नये योजनाओं के चयन हेतु, जिला में अवैध परिवहन की निगरानी हेतु ,मुख्य मार्गो पर रोड गेन्ट्री एवं जिला नियंत्रण कक्ष के स्थापना हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिसपर समिति के द्वारा बिचार विमर्श किया गया। वही इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताई कि
पूर्व में अनुमोदित योजनाओं के तहत जिला के 59 विद्यालयों में बेंच -डेस्क, 50 विद्यालयों में छात्राओं के लिए सैनेटरी पैड के वेन्डिंग मशीन एवं Incinerator की व्यवस्था, 21 विद्यालयों में पेयजल, बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, वाणावर एवं अतिथि गृह एवं जिला के विभिन्न स्थलों पर 50 अदद चापाकल लगाने की समीक्षा की गई । वही पूर्व की अनुमोदित योजनाओं के कार्यो को शीघ्र कार्यान्वयन हेतु संबंधित पदाधिकारीओं को निदेश दिया गया ।
नये योजनाओं से प्राप्त प्रस्ताव पर समीक्षा कर शीघ्र कार्यान्वयन किया जायेगा।
आज के इस बैठक में अपर समाहर्ता, ब्रजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।