
सहरसा
मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता रथ यात्रा का दूसरा चरण को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव ने रवाना किया।यह कार्यक्रम डुमरैल चौक से बैद्यनाथपुर से निकलते हुए मठाही सबेला मधेपुरा मुरलीगंज बागघनिया तीनकोंनमा बिहारीगंज उदाकिशुनगंज आलमनगर बेलदौर जीरो माइल महेशखुट मानसी खगड़िया मैं जाकर रुकी और और कल बेगूसराय भ्रमण का कार्यक्रम है मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को खेल से जोड़ना नशा से दूर करना और विभिन्न पुलिस की तैयारी कर रहे युवा धावक को युवाओं को समर्पित है या बताते हुए सचिव सुशील कुमार यादव ऊर्फ बबलू ने बताया कि विजेताओं को लाखों रुपया का इनाम दिया जाएगा।

पांच दिवसीय जागरूक रथ यात्रा का आज चौथा दिन मधेपुरा और खगड़िया के धावक युवाओं को जागृत किया जिसमें दौरने वाले धावक का उत्साह देखने लायक था यह प्रतियोगिता बेगूसराय से शुरू होकर खगड़िया मधेपुरा और सहरसा जिला मैं होंगे एवं चारों जिलों के विजेताओं का फाइनल बेगूसराय में आयोजित किया जाएगा आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सह सचिव सुशील कुमार यादव ऊर्फ बबलू ने बताया की इसके बाद जिला स्तर पर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। फाइनल के प्रथम विजेता को मोटरसाइकिल सहित कई आकर्षक इनाम दिए जाएंगे कार्यक्रम सफल बनाने में अरविंद हेंब्रम अमित यादव रश्मि हेंब्रम प्रिंस कुमार सौरभ कुमार पप्पू कुमार रोशन यादव आकाश मिश्रा दिनेश पंडित मंगल पासवान देवशरण यादव आदि का योगदान महत्वपूर्ण है