बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र निस्तारण कराने की माँग की है।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व व ओमकार सिंह की अध्यक्षता में तहसील परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए चौधरी जगपाल सिंह ने कहा कि नहरों का पानी आखरी टाल तक पहुंचाया जाए जिससे फसलों की सिंचाई सुचारू हो सके। बाजारों में नकली कीटनाशक दवाओं की बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाये जिससे फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
विधुत विभाग द्वारा किसानों के कार्य सही समय पर किये जायें और खेती की बिजली की कटौती पर रोक लगा कर निरन्तर दी जाये। बजाज शुगर मिल से गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र कराया जाये इस सम्बंध में पूर्व में भी कई बार कहा गया है। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाये जिससे किसानों को शोषण से मुक्ति मिल सके। बाद में किसानों ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराने की माँग को लेकर एसडीएम सुरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तहसील अध्यक्ष चौधरी कुलबीर सिंह, सतीश चौधरी, शेरपाल राणा, प्रवेश चौधरी आदि सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।