ब्यूरो सहारनपुर।
सहारनपुर।
श्री शिव धाम मंदिर पवन विहार सहारनपुर में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में श्रीराम कथा अमृत वर्षा एवं हनुमत यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर मंदिर के यज्ञ पूजन संपन्न कराया गया जिसमें यजमान केपी सिंह,मुकेश शर्मा, हरि किशन गुप्ता, संजय सैनी, अनिल गर्ग की उपस्थित रहे यजमानों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर पार्क में चल रही प्रभु श्री राम की कथा में कथा व्यास जी सुभाष चंद्र शर्मा ने आज के प्रसंग में श्रीराम जन्म के अवतार की कथा को सुनाया जिसमें भगवान शंकर जी ने मां पार्वती को कथा सुनाई और वशिष्ट जी के द्वारा अयोध्यामें पुत्र कामेष्टि यज्ञ किया गया जिसमें चारु बनाकर तीनों माता को खिलाया गया इस यज्ञ के प्रभाव से माता कौशल्या को श्री राम जन्मे और माता कैकई को भरत जन्मे और माता सुमित्रा को लक्ष्मण और शत्रुघ्न जन्मे हैं। इस प्रसंग को सुनकर पंडाल में बैठे सभी श्रोतागण भाव विभोर हो गए और बड़े ही धूमधाम से श्रीराम का जन्म मनाया गया जो है। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, कालूराम शर्मा, बुद्धि रंजन शर्मा विकास त्यागी, राज सिंह पुंडीर,रविकांत शर्मा, ओमपाल सिंह, श्याम लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।