दिव्यांग जनों को विशिष्ट पहचान हेतु यू डी आई डी कार्ड होगी जारी।

Breaking news News बिहार



यू डी आई डी कार्ड होगी असली पहचान, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मिलेगा लाभ।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -दिव्या॑गजनो को सरकार द्वारा चलाएं जा रहें विभिन्न योजनाओं का लाभ की सुविधा मिल सके, इसके लिए उन दिव्यांग जनों को जिनका डाॅक्टरों द्वारा दिव्या॑गता का प्रतिशत प्रमाणित कार्ड निर्गत किया गया है, उन्हें यू डी आई डी कार्ड बनाना अतिआवश्यक है।
इस बात की जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी है।
उन्होंने बताई कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की सुविधा हेतु दिव्यांग जनों को यू डी आई डी कार्ड जारी किया जाएगा।यह कार्ड दिव्यांग जनों के लिए एकिकृत पहचान दस्तावेज के रूप में काम करेगा, जो देश प्रत्येक जगहों पर मान्य होगा।
उन्होंने बताई कि गांव , प्रखंड, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भौतिक एवं वित्तीय ट्रेकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। वही यू डी आई डी कार्ड बनाने में आधार कार्ड/पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो, सरकारी अस्पताल से निर्गत दिव्या॑गता प्रमाण पत्र अति आवश्यक है।कार्ड जिला निबंधन कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, एवं प्रखंड कार्यालय पर तथा सुविधा केन्द्र पर आवेदन दिया जाएगा । वही उन्होंने सभी दिव्यांग जनों को सुचित किया है कि आप अपने सुविधा अनुसार यू डी आई डी कार्ड बनाने हेतु आवेदन पत्र जमा करें।