अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम को किया गया विदाई।

Breaking news News बिहार


जिला विधिक स॑घ द्वारा विदाई समारोह का किया गया आयोजन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ऋषि कुमार का अधिवक्ताओं द्वारा जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय में दी गई विदाई। जिला विधिक संघ के अध्यक्ष गिरिजा नंदन प्रसाद की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर ऋषि कुमार की विदाई करते हुए उनकी उज्वल भविष्य की कामना की। विदित हो कि ऋषि कुमार मार्च 2025 में स्थानांतरण होकर जहानाबाद में आए थे। लेकिन इनकी पदोन्नति प्रधान न्यायाधीश के रूप में हुआ है और इनका स्थानांतरण हाजीपुर में हो गया है। इस अवसर पर संघ के अधिवक्ताओं द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इनका कार्यकाल मात्र दो महीना का जहानाबाद में रहा और इस दो महीना में ही इनका कार्य काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर ऋषि कुमार ने कहा कि मुझे काफी कम समय तक यहां रहने का मौका मिला। यहां के अधिवक्ताओं ने मेरा दिल जीत लिया जो मैं हमेशा याद करता रहूंगा। इस अवसर पर जिला जज ब्रजेश कुमार,अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश अरुण कुमार शर्मा, संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, कुमार कौशल किशोर, श्री विशाल, राजेश पांडे, सीजीएम कौशलेंद्र कुमार शुक्ला, ए सी जी एम अदिति, एस डी जी एम अनीश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार,अंकित रंजन, समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता किशोरी लाल सिंह, महेंद्र प्रसाद, राम लड्डू प्रसाद, लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बिंदु भूषण प्रसाद,कमलेश कुमार, नवीन कुमार, राम बिंदु सिन्हा दीपांकर रंजन, राजेश कुमार, सेनापति, राज भूषण सिन्हा, संजय कुमार, राधा कृष्ण राकेश समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।