चंपारण की खबर::बेटियों को प्रेरित करें और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें : जिलाधिकारी

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन मोतिहारी राजेंद्र नगर भवन में किया गया। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि अभिभावक बेटियों को प्रेरित करें और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं एवं विकास में कदम से कदम मिलाकर रचनात्मक सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चियों को जागरूकता के लिए महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि समाज में किसी तरह का भेदभाव ना हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति बिहार में बहुत अच्छी है, यहां पंचायतों, नगर निकायों, नौकरियों एवं पुलिस विभाग में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक है। मिसाल के तौर पर आप देख सकते हैं, कि पूर्वी चंपारण जिला में 6 अनुमंडल है जिसमें चार महिला अनुमंडल पदाधिकारी है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में भी महिला को ही मुखिया( प्रधान) बनाया जाता है ताकि उनके साथ कोई भेदभाव नहीं हो और उनकी पहचान बन सके।


जिलाधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास निगम व जिला प्रशासन का यह मकसद है कि लड़कियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें, जब बच्चियां पढ़ेंगी तभी उनका भविष्य उज्जवल होगा । जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है की लड़कियां अलग-अलग बोर्ड परीक्षाओं में जिले में टॉप की है। जिन्हें महिलाएं एवं बाल विकास निगम की ओर से टैब और प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। यह सम्मान की बात है और इस सम्मान की चर्चा अपने गांव के अगल-बगल, अपने घर के आसपास को भी देना चाहिए ताकि उनके भी बच्चे अपने कक्षाओं में टॉप करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम यह पूरे देश में चलाया जा रहा है। ताकि लड़कियों के साथ कोई भेदभाव नहीं हो। लड़कियां खुलकर हर क्षेत्र में आगे आएं जो हमें दिख भी रहा है। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आज बहुत खुशी हो रही है कि महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिले में अच्छे नंबरों से पास करने वाली लड़कियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है। इसका प्रचार प्रसार भी हम लोग सभी विद्यालय स्तर पर करेंगे, ताकि अन्य बच्चियों के अंदर भी इस तरह की भावना पैदा हो। इस इस कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों को हरा पौधा देकर की गई। वहीं प्रिया पांडे के द्वारा स्वागत गीत और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गीत गाए गए ।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस व नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा विषय प्रवेश कराया गया और इस कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई।उनके द्वारा बताया गया कि भ्रुण हत्या. दहेज ,बाल विवाह जैसी कुरीतियों जिसके कारण समाज में बेटियां उपेक्षित है। मंच का संचालन कुमारी राखी सीडीपीओ ने किया। स्वास्थ्य संबंधित जानकारी डॉक्टर कुमार अमितांशु ने दिया।‌ उन्होंने भ्रुण हत्या को समाज के लिए अभिशाप कहा। डॉ हिना चंद्रा बालिकाओं को जागरूक होने हेतु विभिन्न जानकारी दी। पोक्सो एक्ट 2012 की विस्तृत जानकारी दी। समाजसेवी अज़हर हुसैन अंसारी ने पॉस्को ऐक्ट 2012 की विस्तृत जानकारी दिए। इस अवसर पर एक बालिका सुप्रिया ने कहा मैं बड़ी होकर जिलाधिकारी बनुंगी। इस अवसर पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना, संगीता, जयमाला कुमारी, रंजीत ,मिशन समन्वयक निधि कुमारी, डीपीएम विरेंद्र राम, उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा, जितेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लेडिज सुपरवाइजर, विद्यालय के शिक्षक व स्कूली की स्कूल की छात्राएं मौजूद थी।