जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान, सदर अस्पताल जहानाबाद में नेशनल वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में हैपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से उन्मुखीकरण तथा समीक्षा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उक्त बीमारी का बचाव, उपचार, जाँच एवं रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी के रूप में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा संबंधित लैब टेक्नीशियन एवं वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल मैनेजमेंट कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। डॉ देवेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन जहानाबाद के द्वारा निर्देशित किया गया कि हैपेटाइटिस बीमारी से संबंधित अपने संस्थान अंतर्गत सभी चिकित्सा पदाधिकारी/कर्मी को इस बीमारी तथा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देगे।
उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई गर्भवती महिला हेपेटाइटिस बी/सी से ग्रसित पाई जाती है तो उसे उच्च जोखिम वाले गर्भवती श्रेणी में लेते हुए संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए और जन्मे बच्चे का जन्म के 24 घंटे के अंदर सभी टीका के साथ-साथ हेपेटाइटिस की भी टीका आवश्य रूप में लगाया जाए। इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सभी संस्थान के स्वास्थ्य कर्मी को बचाव हेतु हेपेटाइटिस बी का टीका आवश्यक रूप से लगाए। उक्त कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रत्येक माह ससमय अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को आवश्य रूप से भेजें। डॉ प्रमोद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया की टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका आवश्यक रूप में दिया जाए। जिससे इस बीमारी का बचाव एवं फैलाव को रोका जा सके।
उन्मुखीकरण के क्रम में डॉक्टर रणधीर कुमार द्वारा हेपेटाइटिस बीमारी प्रकार यथा- A,B,C,D & E की गंभीरता, फैलाव, बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया साथ ही यह भी बताया गया कि इस बीमारी का बचाव के लिए लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है क्योंकि यह बीमारी संक्रामक है। इस जागरूकता के लिए आशा/एएनएम के माध्यम से संस्थान अंतर्गत या क्षेत्र अंतर्गत आये लोगों को जागरूक किया जा सकता है। उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक सिविल सर्जन जहानाबाद के निर्देश अंतर्गत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर प्रभात कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिकरिया द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षक के रूप में डॉ रणधीर कुमार विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल जहानाबाद एवं आलोक कुमार जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट तथा कार्यक्रम संचालन जिला डाटा प्रबंधक, डी ई ओ तथा अन्य कर्मी द्वारा किया गया।