शिवहर प्रतिनिधि।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी, शिवहर विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण ईकाई ने पीम केंद्रीय विद्यालय शिवहर के प्रांगण में जे के पांडेय प्राचार्य की अध्यक्षता में बच्चों के यौन अपराधों से सुरक्षा (पॉस्को अधिनियम 2012) के बारे में जानकारी दी।
बच्चों को वीडियो के माध्यम से पॉस्को के बारे मे दिखाया गया। बताया गया कि बाल यौन शोषण बहुत ही गंभीर मुद्दा है जो कि बच्चो के साथ हमेशा होता रहता हैं उन बच्चो को इसके बारे में बिलकुल जानकारी नहीं होता हैं या डर से आपने माता पिता या अभिभावक को नहीं कह पाते हैं। मोहन कुमार ने बताया कि व्यक्तिगत सुरक्षा शिक्षा (पीएसई)। व्यक्तिगत सुरक्षा कौशलों द्वारा बच्चों को सशक्त बनाने के लिए पीएसई कार्यक्रम एक अभिनव विधि है ताकि वे यौन शोषण से अपनी सुरक्षा कर सकें।
उन्होंने कहा है कि पीएसई एक बड़े स्तर का कार्यक्रम है जो न केवल बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा संदेशों से परिचित कराता है, बल्कि यह अभिभावकों और अध्यापकों को इस बात से भी परिचित कराता है कि वे यौन शोषण से बच्चों की रक्षा करने में उनकी क्षमताओं का निर्माण करने के द्वारा उस बच्चे के जीवन और उद्देश्यों के लिए भी महत्वपूर्ण कारक हैं।
महिमा मिश्रा ने सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के बारें में बताया। इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण ईकाई से संजीव कुमार, रोहित कुमार, नीलू राज, बिहार ग्रामीण विकास संस्थान, अनिल कुमार एवं कोमल कुमारी एवं विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।