जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने जहानाबाद में ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयरहाउस का मासिक बाह्य निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्य भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग, बिहार के निदेशानुसार किया गया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो० अशरफ अफरोज, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जहानाबाद, प्रभा कुमारी, ई0वी0एम0/वी0वी0पैट के वेयर हाउस प्रभारी पदाधिकारी -सह-अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जहानाबाद राहुल कुमार तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।
वही निरीक्षण निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए किया गया था। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।