चकदीवान में गली से अतिक्रमण हटाया गया

Breaking news News बिहार


लोक जनशिकायत के आदेश पर हुई कार्रवाई

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला के नगर क्षेत्र के चकदीवान मोहल्ले की सार्वजनिक गली से गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही अनुमंडल लोक जनशिकायत से जारी आदेश पर की गई है। इस कार्यवाही का सबसे बड़ा पहलू है लोक जनशिकायत में वाद दायर करने वाले मनोहर कुमार के आवास का भी हिस्सा तोड़ा गया है। इस कार्रवाई के लिए दो दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। गली को अतिक्रमित करके बनाए गए पक्का निर्माण को तोड़ने के लिए दो दर्जन से अधिक मजदूरों को भी लगाया गया था। बिना किसी प्रतिरोध के प्रशासन ने अतिक्रमण हटा दिया। नगर परिषद के आधिकारिक सूत्र ने बताया इस कार्रवाई में शिकायतकर्ता मनोहर कुमार के साथ दिनेश कुमार,दिलीप प्रसाद,संजय तांती,शंभू तांती,रामजी तांती तथा महेश तांती का पक्का निर्माण तोड़ा गया। लोगों ने गली का अतिक्रमण करके शौचालय सहित कई तरह का पक्का निर्माण कर लिया था। गली में अतिक्रमण के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। बताया गया लोक जन शिकायत पदाधिकारी के यहां चली वाद की सुनवाई में अतिक्रमण करने वालों को कई नोटिस जारी किया गया,मगर किसी ने उसका संतोषजनक जबाब नहीं दिया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया गया।